टीसी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें | Secondary School Leaving Certificate Format

टीसी के लिए प्रार्थना पत्र : दोस्तों आज के इस लेख में दसवी पास करने पर टीसी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखा जाता है इसके बारे में बात करने वाले हैं | प्रार्थना पत्र देने पर आपको  secondary school leaving certificate दिया जाता है आम तोर पर टीसी तब ली जाती है जब आप 10वीं पास कर अन्य स्कूलों में प्रवेश लेना चाहते हैं या किसी कारणवश आपके परिवार का या किसी परिवार के सदस्य का कई स्थानांतरण हो जाने पर आप भी वहां उनके साथ अन्य स्थान पर पढ़ाई करना चाहते हैं तब आप टीसी के लिए प्रार्थना पत्र देकर स्कूल के प्रिंसिपल से टीसी ले सकते हैं जिससे आपको अन्य स्कूलों में प्रवेश मिल जाता है |

secondary school leaving certificate

टीसी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें | Write Application For School Leaving Certificate

टीसी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखा जाता है इसका प्रारूप नीचे दिया जा रहा है उसे पढ़ कर आप भी टीसी  के लिए प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं –

दिनांक

सेवा में,

श्री मान प्रधानाध्यापक जी

स्कूल का नाम ———————————————

विषय :- स्कूल छोड़ने का प्रार्थना पत्र देने हेतु

महोदय जी,

सविनय निवेदन है की में 10 वी कक्षा का छात्र हु और मेरा नाम —————– है मेरे पिताजी जयपुर किसी निजी कंपनी में नौकरी करते है लेकिन अब उनका ट्रांसफर दिल्ली हो गया है इसलिए मेरा पूरा परिवार दिल्ली ट्रांसफर हो रहा है अतः मुझे भी उनके साथ ही निवास करना पड़ेगा इसलिए श्रीमान जी से निवेदन है कि आप मुझे secondary school leaving certificate देने की कृपा करें ताकि मैं भी उनके साथ वहां जाकर दिल्ली में ही किसी स्कूल में प्रवेश ले सकूं धन्यवाद

आज्ञाकारी शिष्य – ———

नाम

कक्षा –

रोल नंबर

तो दोस्तों इस प्रकार आप टीसी के लिए प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं

application for school leaving certificate

ये भी पढ़े – 

Write Application For Secondary School Leaving Certificate In English

दोस्तों दसवीं की टीसी  के लिए अंग्रेजी में एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं इसका प्रारूप नीचे दिया जा रहा है जिसे पढ़ कर आप आसानी से स्कूल में प्रार्थना पत्र दे सकते हैं :-

Date
To,
Mr. Respected Principal
 
name of school --------------------------------------------- 
Subject:- To submit application for leaving school Sir,

It is a humble request that I am a student of 10th class and my name is —————–, my father works in a private company in Jaipur but now he has been transferred to Delhi. Therefore, my entire family is being transferred to Delhi, hence I will also have to live with them, therefore, I request you to please give me the secondary school leaving certificate so that I can also go there with them and take admission in some school in Delhi. can thank you

Obedient Disciple – ———

Name –

Class –

Roll Number-

Secondary School Leaving Certificate Format Download

दोस्तों नीचे टीसी के लिए प्रार्थना पत्र का फॉर्मेट pdf में नीचे दिया जा रहा है वहां से डाउनलोड करके भी आप स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं :-

school leaving certificate formatDownload 
school leaving certificate format in wordDownload 
Home PageClick Here

ये भी पढ़े – 

निष्कर्ष –

दोस्तों मैं आपको इस लेख के माध्यम से टीसी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखा जाता है साथ ही आपको टीसी के लिए प्रार्थना पत्र का पीडीएफ  फॉरमैट का डाउनलोड लिंक भी दिया गया है जिससे आप आसानी से टीसी के लिए प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं धन्यवाद |

Leave a Comment