गिरदावरी नकल कैसे देखे | Dhara Girdawari Report Kaise Nikale, Girdawari Form Pdf Download

गिरदावरी नकल : किसानो के लिए गिरदावरी नकल एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है तो दोस्तों इस आर्टिकल में धरा गिरदावरी पोर्टल से Dhara Girdawari Report Kaise Nikale, गिरदावरी नकल ऑनलाइन कैसे देखें, और गिरदावरी बनाने के लिए गिरदावरी फॉर्म कहां से डाउनलोड करें इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताई गई है | आपको पता है गिरदावरी नकल के बिना फसल का बीमा नहीं किया जा सकता इसी प्रकार राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि से संबंधित योजना में आवेदन करने के लिए गिरदावरी नकल का होना आवश्यक है और अब सरकार ने किसने की सुविधा के लिए गिरदावरी नकल देखने के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है |

Dhara Girdawari Report

गिरदावरी नकल कैसे बनाए?

राजस्थान में गिरदावरी नकल पटवारी द्वारा बनाई जाती है गिरदावरी नकल बनाने के लिए सबसे पहले किस को गिरदावरी फॉर्म की जरूरत पड़ती है उसके बाद किस को अपने क्षेत्र के पटवारी से अपने खेत में बोई हुई फसल की Girdawari Report तैयार की जाती है उसके बाद पटवारी द्वारा गिरदावरी बनाकर किस को दे दी जाती है उसे गिरदावरी में खेत में बोई हुई फसल की पूरी जानकारी लिखी हुई होती है जैसे कुल रकबा, खसरा नंबर, खाता संख्या आदि |

पटवारी से आप भूमि प्रमाण पत्र बनवा सकते है भूमि प्रमाण पत्र बनाने के लिए ये आर्टिकल पढ़ सकते है 

गिरदावरी नकल कैसे देखे?

राज्य सरकार ने किसानों के लिए गिरदावरी नकल ऑनलाइन देखने के लिए Dhara Girdawari Portal लॉन्च किया गया है इस पोर्टल पर जाकर किसान गिरदावरी नकल ऑनलाइन देख सकते हैं गिरधारी नकल देखने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है :-

  • गिरधारी नकल देखने के लिए किस को सबसे पहले सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा –  https://khasra.rbaas.in/
  • उसके बाद किसान को धरा पोर्टल पर अपना जिला, तहसील, और अपने ग्राम का चयन करना होगा

dhara girdawari portal

  • उसके बाद आगे बढे लिंक पर क्लिक करना है
  • उसके बाद आपके सामने अपने पटवार हल्का के सारे खसरे दिखाई देंगे उस मेसे अपने खसरा नंबर पर क्लिक करना है
  • जेसे ही खसरा नंबर पर क्लिक करेंगे आपके सामने अपने खेत की गिरदावरी नकल आ जाएंगी
  • उस गिरदावरी नकल को प्रिंट करके निकाल सकते है और फिर पटवारी से सत्यापित करवा कर उपयोग में ले सकते है
  • साथ ही उस पोर्टल पर तहसील दार हस्ताक्षर वाली भी गिरदावरी बनी हुई होती है तो आप वो भी निकाल सकते है |

लघु एवं सीमांत कृषक प्रमाण पत्र कैसे बनाए | Laghu Simant Krishak Form Pdf Download

Jan Suchna Portal से Dhara Girdawari Report Kaise Nikale

  • जन सूचना पोर्टल से दराज गिरदावरी रिपोर्ट निकालने के लिए सबसे पहले किसान को जन सूचना पोर्टल की साइट पर जाना होगा
  • जन सूचना पोर्टल पर आपको राजस्व विभाग की सभी सर्विस देखने को मिलेगी जिसमें आपको गिरदावरी का चयन करना है

girdawari report kaise nikale

  • उसके बाद अपने खसरा नंबर डालकर अपने खेत की गिरदावरी देख सकते हैं
  • साथ ही इस पोर्टल से गिरदावरी नकल प्रिंट करने की सेवा भी दी हुई होती है तो वहां से आप गिरदावरी
  • निकाल सकते हैं उसके बाद संबंधित पटवारी से हस्ताक्षर करवा कर कृषि से सबंधित योजनाओं का लाभ ले सकते हैं

Dhara Girdawari Report बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • गिरदावरी फॉर्म
  • खेत की जमाबंदी
  • आधार कार्ड
  • स्व प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड

Dhara Girdawari Report बनाने से मिलने वाले लाभ

  • धरा गिरदावरी रिपोर्ट बनाने से किसान कृषि से संबंधित योजनाओं में आवेदन आसानी से कर पता है
  • राज्य सरकार द्वारा निकल गई अनुदान योजना में आवेदन करके लाभ ले सकता है
  • सुखा या अति वर्षा होने की स्थिति में किसान खेत में खड़ी फसल का यदि नुकसान होता है तो वह मुआवजे  के लिए क्लेम कर सकता है
  • बैंक से लोन कृषि लोन ले सकता है
  • गिरदावरी नकल से  किसान किसान क्रेडिट कार्ड KCC बनवा सकता है

जल हौज अनुदान योजना फॉर्म PDF | Jal Hoj Yojana Form Pdf Download

Dhara Girdawari Report Overview

फॉर्म का नामGirdawari Form Pdf
राज्यराजस्थान
लाभार्थीराज्य के किसान
पोर्टल का नामDhara Girdawari Portal
आधिकारिक वेबसाइटhttps://khasra.rbaas.in/

गिरदावरी फॉर्म  PDF  | Girdawari Form Pdf Download

अगर गिरदावरी ऑनलाइन दर्ज नहीं हुई है तो आप पटवारी के पास यह फॉर्म ले जाकर अपने खेत की गिरदावरी बनवा सकते हैं :-

गिरदावरी फॉर्म PDF | Girdawari Form Pdf DownloadDownload 
Home PageClick Here
Dhara Girdawari Report Kaise DekheClick Here

निष्कर्ष –

दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको गिरदावरी नकल कैसे बनाई जाती है और  गिरदावरी नकल बनाने के लिए क्या-क्या दस्तावेजो  की आवश्यकता होती है और साथ ही आपके खेत में हुई बोई हुई फसल की गिरदावरी नहीं बनी हुई है तो गिरदावरी  नकल फॉर्म डाउनलोड करके गिरदावरी कैसे बनाई जाती है इसकी पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताई गई है आशा करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी धन्यवाद्

Leave a Comment