Rajasthan Palanhar Yojana 2023, राजस्थान पालनहार योजना लिस्ट 2023

Rajasthan Palanhar Yojana 2023, राजस्थान पालनहार योजना लिस्ट 2023, राजस्थान पालनहार योजना राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई योजना है योजना 2005 में लागू की गई पहले योजना अनुसूचित जाति के अनाथ बच्चों के लिए जारी की गई थी बाद में इसमें अन्य श्रेणियों को भी जोड़ा गया पालनहार योजना का उद्देश्य अनाथ बच्चों को शिक्षा, भोजन, वस्त्र व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है| वर्तमान में यह योजना सभी लोगों के लिए लागू है राजस्थान पालनहार योजना में उन बच्चों को शामिल किया जाता है जिसके माता-पिता विकलांग की श्रेणी में आते हैं या उनके माता-पिता की मृत्यु हो गई होती है| उन बच्चों को सरकार महीने के पैसे देती है जिन बच्चे की उम्र 0-6 वर्ष है उनको 500 रूपये वह 18 वर्ष से कम उन बच्चों को सरकार 1000 रूपये महीने का उनकी सहायता के लिए देती है| दोस्तों इस ब्लॉग में मैंने आपको राजस्थान पालनहार योजना 2023 मैं आवेदन कैसे करें तथा आवेदन फॉर्म भरने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है या मैंने इस ब्लॉग में पूरा स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ है|

Rajasthan Palanhar Yojana 2020 Eligibility राजस्थान पालनहार योजना 2023 पात्रता

राजस्थान पालनहार योजना 2023 मैं निम्न श्रेणियों को जोड़ा गया है नीचे दी गई श्रेणी के पालनहार कर्ता Rajasthan Palanhar Yojana 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं|

  • अनाथ बच्चे
  • विकलांग विधवा माता/पिता की संतान
  • पुर्नविवाहित विधवा माता की संतान
  • न्यायिक प्रक्रिया से मृत्यु दंड, आजीवन कारावास प्राप्त माता पिता की संतान
  • नाता जाने वाली अधिकतम तीन संतान
  • एड्स पीड़ित माता/पिता की संतान
  • कुष्ठ रोग से पीड़ित माता/पिता की संतान
  • तलाकशुदा/परित्‍यक्‍ता महिला की संतान
  • निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा माता की अधिकतम तीन संताने

पालनहार परिवार की वार्षिक आय 1.20 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए| तथा ऐसे अनाथ बच्चों को 2 वर्ष के बाद आंगनवाड़ी केंद्र तथा 6 वर्ष की आयु में स्कूल भेजना अनिवार्य है| राजस्थान सरकार द्वारा प्रत्येक अनाथ बच्चे को जिनकी उम्र 0-6 वर्ष है उनको महीने की 500 रूपये की सहायता दी जाती हैं और जो 6 वर्ष से अधिक है किंतु 18 वर्ष से कम है उनको 1000 रुपए की सहायता दी जाती है| इसके साथ ही बच्चों को जूते, स्वेटर आदि की भी सहायता सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाती हैं|इस प्रकार उपरोक्त श्रेणी के पालनहार कर्ता Rajasthan Palanhar Yojana 2023 के लिए आवेदन कर सकता है |

Rajasthan Palanhar Yojana 2023 पालनहार योजना 2023 में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज कीसूचि

पालनहार योजना में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी|

  • अनाथ बच्चो के लिए माता/ पिता की मृत्यु प्रमाण पत्र की कॉपी
  • विकलांग विधवा माता/पिता की संतान के लिए माता पिता के विकलांगता प्रमाण पत्र
  • पुर्नविवाहित विधवा माता की संतान की संतान के लिए पुर्नविवाहिता का प्रमाण पत्र
  • कुष्ठ रोग से पीड़ित माता/पिता की संतान के लिए चिकित्सा प्रमाण पत्र की प्रति
  • एड्स पीड़ित माता/पिता की संतान के लिए सक्षम बोर्ड द्वरा चिकित्सा प्रमाण पत्र की प्रति
  • तलाकशुदा/परित्‍यक्‍ता महिला की संतान के लिए तलाकनामा की प्रति
  • निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा माता की अधिकतम तीन संताने के लिए पेंशन भुगतान की pension ppo order की प्रति

इसके अलावा इन दस्तावेजो की भी आवश्यकता होगी

  • पालनहार का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मूल निवास प्रमाण पत्र / राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र
  • बच्चे का आंगनवाडी केंद्र में पंजीयन का प्रमाण पत्र या सरकार द्वरा मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्यनरत का प्रमाण पत्र

पालनहार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

  • पालनहार योजना में आवेदन के लिए आप अपने नजदीकी ई मित्र केंद्र पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं या अपनी एसएसओ आईडी की मदद से इस योजना में आवेदन कर सकते हैं|
  • आवेदन से पहले अपने पास ऊपर बताये हुए दस्तावेज स्कैन कर ले फिर आवेदन करे
  • आंगनवाड़ी केंद्र व विद्यालय में अध्यनरत का प्रमाण पत्र यहा से डाउनलोड करे click here
  • प्रमाण पत्र पूरा भरकर ऑनलाइन आवेदन में अपलोड करे
  • सभी बच्चो को add करे फिर फाइनल submit करे

Rajasthan Palanhar yojana 20203Application Status Kaise Check Kare

Rajasthan Palanhar Yojana 2023
Palanhar yojana 2023

दोस्तों पालनहार योजना में आवेदन के बाद पालनहार एप्लीकेशन फॉर्म का स्टेटस कैसे चेक करें इसके बारे में मैं आपको बताने जा रहा हूं आप बताए अनुसार अपने आवेदन फॉर्म का स्टेटस जान सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले समाज कल्याण विभाग की OFFICIAL SITE पर जाना होगा इसके बाद आप एप्लीकेशन नंबर, जनआधार कार्ड, या आधार कार्ड की सहायता से अपने आवेदन फॉर्म की स्थिति जान सकते हैंl

Leave a Comment