Farm Pond Scheme Kya Hai | फार्म पोंड स्कीम राजस्थान 2023 लिस्ट

Farm Pond Scheme 2023 : भारत एक कृषि प्रधान देश है इसलिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर किसानों के लिए Farm Pond Scheme, खेत तलाई योजना, कृषि यंत्र योजना, तारबंदी योजना, सौर ऊर्जा जैसी तरह-तरह की योजनाओं का संचालन करती है ताकि किसानों को खेती में लाभ मिल सके और अच्छी पैदावार कर सके तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में  Farm Pond Scheme Kya Hai, फार्म पोंड स्कीम राजस्थान 2023 लिस्ट की लिस्ट कैसे चेक करे की पूरी जानकारी देने वाले हैं|

फार्म पोंड स्कीम राजस्थान में आवेदन कैसे करना है इसकी क्या पात्रता है और इसके आवेदन के द्वारा किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है इसकी पूरी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताने वाले जिन किसानों ने अभी तक फार्म पोंड स्कीम में आवेदन नही किया वो भी आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ ले सकते है|

Farm Pond Scheme Kya Hai

Farm Pond Scheme Kya Hai?

फार्म पोंड योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा कृषकों को उनकी फसलों के लिए जल संसाधन की व्यवस्था करने में सहायता करती है इस योजना में अपनी खेती के लिए अपने क्षेत्र में जल इकट्ठा करने के लिए तालाब का निर्माण करती है तालाब का पानी उनकी फसलों के लिए जल संचय करता है इस योजना को खेत तलाई योजना भी कहते है| जो किसान पात्र है वो इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है फिर सरकार द्वारा उन किसानो को सब्सिडी दी जाती है|

ये भी पढ़े – 

फार्म पोंड स्कीम योजना का उद्देश्य

भारत एक कृषि प्रधान देश है इसीलिए किसानों की खेती को उन्नत बनाने के लिए ताकि फसल पैदावार अच्छी हो सके इस को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार किसानों के लिए तरह- तरह योजनाओं का संचालन करती है इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों के खेत में तालाब का निर्माण कर वर्षा के जल को इकट्ठा कर उस पानी को खेती में, पशुओं के लिए पानी, अधिक की व्यवस्था हो जाती है इसलिए सरकार द्वारा इस योजना के तहत किसानो को सब्सिडी प्रदान करती है ताकि ग्रामीण क्षेत्र में कृषकों को आर्थिक मदद कर सके और इस योजना से किसान समय-समय पर टेंक द्वारा फसलों को पानी दे सके |

Farm Pond Scheme Guidelines And Eligibility

  1. किसान के पास खुद की जमीन होनी चाहिए जमीन 0.3 हेक्टेयर से कम नहीं होनी चाहिए
  2. यदि किसी जमीन में एक से अधिक नाम है तो उन सभी का सहमति प्रमाण पत्र आवश्यक होता है
  3. इस योजना में आवेदन करने के लिए कृषक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  4. इस योजना में आवेदन करने के लिए किसान को कृषि विभाग के अधिकारियों से सलाह लेनी चाहिए
  5. इस योजना में किसान द्वारा जो तालाब का निर्माण किया जाता है उसमें पानी की भराव क्षमता सरकार की गाइडलाइन के अनुसार होनी चाहिए
  6. इस योजना के अंतर्गत पूर्व में किसान अन्य कृषि योजनाओं से भी जुड़ा हुआ होना चाहिए जैसे तारबंदी योजना, सौर ऊर्जा, पाइप लाइन योजना इत्यादि
  7. किसान का बैंक खाता खुला हुआ होना चाहिए किसान के अन्य दस्तावेज आधार कार्ड जमाबंदी नकल और अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जो किसान के पास होने अनिवार्य है

ये भी पढ़े – 

फार्म पोंड योजना में लगने वाले आवश्यक दस्तावेज | farm pond scheme documents required

कृषक को फार्म पूर्ण योजना में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:-

  • कृषक का आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • जमाबंदी नकल जो 6 महीने से पुरानी नहीं होनी चाहिए
  • जन आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • शपथ पत्र
  • कृषक का लघु एवं सीमांत कृषक का प्रमाण पत्र
  • Farm Pond Scheme Application Form Pdf

ये भी पढ़े – 

फार्म पोंड योजना के लाभ | Farm Pond Scheme Benefits

फार्म पोंड स्कीम के तहत किसानों को निम्नलिखित लाभ मिलते हैं:-

  • फार्म पोंड स्कीम योजना के तहत किसानों को 63000 रूपये से 90000 रूपये तक सहायता राशि मिलती है
  • फार्म पोंड स्कीम योजना से तालाब के पानी से फसलों की सिंचाई हो जाती है जिससे पैदावार में बढ़ोतरी होती है
  • फार्म पोंड स्कीम योजना से किसानों की आर्थिक स्थिति सुधर जाती है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के किसान भी फसलों की अच्छी पैदावार कर लेते हैं
  • फार्म पोंड स्कीम योजना से कृषि उत्पादन में बढ़ावा देता है
  • इस योजना के तहत किसानों को जो आर्थिक मदद मिलती है जिससे जल संचय करने में आसानी हो जाती है
  • जिसके कारण किसानो की आय में भी इजाफा होता है

ये भी पढ़े – 

फार्म पोंड साइज | Farm Pond size IN Rajasthan

फार्म पोंड स्कीम योजना के तहत तालाब का आकार हर राज्य में अलग अलग हो सकता है राजस्थान में तालाब का आकार 400 घनमीटर से 1200 घनमीटर तक हो सकता है पोंद बनाने पर छोटे और सीमांत कृषकों को 85% की सब्सिडी कृषको को दी जाती है वही सामान्य वर्ग के कृषकों को 75% की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाती है|

फार्म पोंड स्कीम के तहत तालाब कैसे बनाए?

फार्म पोंड स्कीम के तहत किसान को अपने खेत में तालाब बनाने के लिए सबसे पहले अपने खेत में जमीन का चयन करना होगा जमीन का सेवन करने के बाद सरकार द्वारा निर्धारित Farm Pond size 400 घनमीटर से 1200 घनमीटर में तालाब का निर्माण करना होगा और इसके लिए किसान को कुछ जरुरी उपकरण और सामान की जरुरत होगी जैसे मिट्टी, चुना सीमेंट आदि इसकी मदन से तालाब का निर्माण कर सकते है तालाब के लिए गड्ढा 1 मीटर तक गहरा खोदे और बिच में परत का निर्माण करे जो दोनों टुकडो को जोड़े तालाब जमीन से थोडा ऊपर बनाए ताकि वर्षा का जल ओवरफ्लो नही हो इस प्रकार आप तालाब का निर्माण कर सकते है|

फार्म पोंड स्कीम राजस्थान 2023 लिस्ट

जब कृषक द्वारा फार्म पोंड स्कीम योजना में आवेदन किया जाता है और जब उसका आवेदन अप्रूव हो जाता है तो फार्म पोंड स्कीम राजस्थान 2023 लिस्ट चेक करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया बनानी होगी

  • सबसे पहले राज किसान साथी पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा https://rajkisan.rajasthan.gov.in/
  • उसके बाद आपके सामने नई विंडो खुल जाएंगी आवेदन की स्थिति जांचे लिंक पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद आप अपने आवेदन फॉर्म नंबर डालकर फार्म पोंड स्कीम राजस्थान 2023 लिस्ट चेक कर सकते है
  • यदि उस लिस्ट में आपका नाम होता है तो आपको अनुदान राशि अपने बैंक खाते में आ जाएगी

Farm Pond Application Form Pdf Rajasthan

फार्म पोंड स्कीम योजना में आवेदन करने के लिए किसान को सबसे पहले फार्म पोंड एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करना है जिसका लिंक नीचे दिया गया

Farm Pond Application Form Pdf RajasthanDownload
Farm Pond Scheme Official Website Click Here

Farm Pond Scheme Yojana Me Avedan Kaise Kare

फार्म पोंड स्कीम योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित चरणों से गुजरना होगा:-

  • सबसे पहले आवेदक को Farm Pond Application Form Pdf Rajasthan फॉर्म डाउनलोड करना उस आवेदन पत्र को दस्तावेज अनुसार सही सही भरना है आवेदन फॉर्म ऊपर दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं
  • उसके बाद आवेदन पत्र के साथ में ऊपर बताए गए सभी दस्तावेज साथ में लगाएं
  • उसके बाद आप स्वयं राज किसान साथी पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं
  • या अपने नजदीकी ईमित्र सेंटर पर जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं ईमित्र संचालक आपके आवेदन को ऑनलाइन करेगा और आवेदन की रसीद आपको दे दी जाएगी
  • उस रसीद के माध्यम से आप अपने आवेदन की स्थिति जाँच सकते हैं जैसे ही आपका आवेदन अप्रूव हो जाएगा तो आपको अनुदान राशि आपके बैंक खाते में आ जाएगी

ये भी पढ़े – 

निष्कर्ष – Farm Pond Scheme Kya Hai

फार्म पोंड स्कीम योजना क्या है, इस योजना में आवेदन कैसे करें, इसकी पात्रता, उद्देश्य, और इस योजना के क्या-क्या लाभ है इसकी पूरी जानकारी मैंने इसलिए तुम्हें दी है आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी Farm Pond Scheme से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं धन्यवाद

FAQ – Farm Pond Scheme Kya Hai

Q. Farm Pond Scheme Kya Hai?

ANS फार्म पोंड योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा कृषकों को उनकी फसलों के लिए जल संसाधन की व्यवस्था करने में सहायता करती है इस योजना में अपनी खेती के लिए अपने क्षेत्र में जल इकट्ठा करने के लिए तालाब का निर्माण करती है तालाब का पानी उनकी फसलों के लिए जल संचय करता है इस योजना को खेत तलाई योजना भी कहते है|

Q. फार्म पोंड साइज क्या है?

ANS फार्म पोंड स्कीम योजना के तहत तालाब का आकार हर राज्य में अलग अलग हो सकता है राजस्थान में तालाब का आकार 400 घनमीटर से 1200 घनमीटर तक हो सकता है|

Q. फार्म पोंड स्कीम योजना में कितनी अनुदान राशी मिलती है?

ANS फार्म पोंड स्कीम योजना के तहत किसानों को 63000 रूपये से 90000 रूपये तक सहायता राशि मिलती है यानी लघु एवं सीमांत कृषक को 85% सब्सिडी और सामान्य दर्शकों को 75% सब्सिडी मिलती है|

Q. फार्म पोंड स्कीम योजना आवश्यक दस्तावेज क्या है?

ANS कृषक का आधार कार्ड , बैंक खाता पासबुक, जमाबंदी नकल जो 6 महीने से पुरानी नहीं होनी चाहिए, जन आधार कार्ड, राशन कार्ड, शपथ पत्र कृषक का लघु एवं सीमांत कृषक का प्रमाण पत्र, Farm Pond Scheme Application Form Pdf आदि

Leave a Comment