राशन कार्ड में नाम जुडवाने, हटवाने हेतु शपथ पत्र | Affidavit For Add Member In Ration Card

Affidavit For Add Member In Ration Card | Affidavit For Ration Card | राशन कार्ड शपथ पत्र फॉर्म PDF | राशन कार्ड शपथ-पत्र pdf rajasthan | राशन कार्ड शपथ पत्र PDF | Ration Card Shapath Patr | Ration card shapath patra pdf download

राशन कार्ड में नाम जुडवाने, हटवाने हेतु शपथ पत्र : जैसा कि आप जानते हैं राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है और उस राशन कार्ड में समय-समय पर राशन कार्ड में किसी सदस्य का नाम जुड़वाना पड़ता है तो किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड से हटवाना पड़ता है इसके लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा ऑनलाइन Affidavit For Add Member In Ration Card फार्म जारी किया है जिसकी सहायता से आसानी से एक शपथ पत्र देकर किसी भी सदस्य का नाम राशन कार्ड में जोड़ सकते हैं और निरस्त भी करवा सकते हैं इसके लिए आपको affidavit for ration card form की आवश्यकता होगी इस फॉर्म का डाउनलोड लिंक इस आर्टिकल में दिया गया है वहां से इसे डाउनलोड करके राशन कार्ड हेतु शपथ पत्र बनवा सकते हैं |

Affidavit For Add Member In Ration Card

Affidavit For Add Member In Ration Card

राशन कार्ड में जब किसी सदस्य का नाम जुड़वाना होता है तब शपथ पत्र देना होता है और यदि राशन कार्ड से किसी सदस्य का नाम हटवाना होता है तब भी राशन कार्ड के मुखिया द्वारा शपथ पत्र देना होता है राशन कार्ड शपथ पत्र फॉर्मेट का लिंक नीचे दिया गया है वहां से इसे डाउनलोड करके शपथ पत्र तैयार कर सकते हैं और अपने परिवार के सदस्य का नाम जोड़ सकते हैं राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए राशन कार्ड में मुखिया द्वारा यह शपथ पत्र तैयार किया जाता है राशन कार्ड के मुखिया को शपथ पत्र को भरना होता है फॉर्म को भरकर संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी से हस्ताक्षर करवा कर उसे शपथ पत्र पर संबंधित तहसील से नोटेरी करवानी होती है उसके बाद नजदीकी ईमित्र सेंटर पर जाकर आवेदन फार्म जमा करवा सकते हैं |

राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े 

राशन कार्ड से नाम हटवाने के कारण

राशन कार्ड से नाम हटवाने के कुछ मुख्य कारण है जो यहां पर बताए गए हैं :-

  • राशन कार्ड में दर्ज किसी सदस्य की मृत्यु होना
  • राशन कार्ड में दर्ज किसी सदस्य का/की शादी हो जाना
  • राशन कार्ड में दर्ज परिवार का अन्यत्र स्थानांतरण हो जाना
  • राशन कार्ड में दर्ज किसी सदस्य का शादी होने पर अलग राशन कार्ड बनाने के लिए भी उसे राशन कार्ड से नाम हटवाना पड़ता है
  • किसी सदस्य का अन्य राज्य में जाकर निवास करना

BPL राशन कार्ड कैसे बनाए 

Affidavit For Add Member In Ration Card Overview

फॉर्म का नामAffidavit For Add Member In Ration Card
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
विभाग का नामखादी एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
राज्य का नामराजस्थान
लाभार्थीराजस्थान के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटhttps://food.rajasthan.gov.in/

राशन कार्ड में नाम जुडवाने, हटवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो
  • नाम जुड़वाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र या शपथ पत्र
  • नाम हटवाने के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र, या विवाह प्रमाण पत्र, या शपथ पत्र
  • मुखिया का एक पासपोर्ट फोटो
  • affidavit for ration card form pdf

न्यू राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे 

Affidavit For Add Member In Ration Card Form Download

राशन कार्ड में नाम जुडवाने, हटवाने हेतु शपथ पत्र निचे दिए गए लिंक से या विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड कर शपथ पत्र बनवा सकते है

Affidavit For Ration Card / राशन कार्ड शपथ पत्रDownload
Home PageClick Here 

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको राशन कार्ड में नाम जुडवाने, हटवाने हेतु शपथ पत्र कैसे बनाया जाता है और इसको बनाने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है Affidavit For Add Member In Ration Card  फॉर्म कैसे डाउनलोड करना है इसके बारे में विस्तार से बताया आशा करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी धन्यवाद |

FAQ : Affidavit For Add Member In Ration Card

Q. राशन कार्ड से किसी सदस्य का नाम कैसे हटाए?

ANS राशन कार्ड से किसी सदस्य का नाम हटवाने के लिए शपथ पत्र देकर नाम हटवा सकते हैं |

Q. राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए क्या करना चाहिए?

ANS राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए शपथ पत्र या सदस्य का जन्म प्रमाण पत्र के द्वारा नाम जुड़वा सकते हैं |

Q. राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट कोनसी है?

ANS  राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट – https://food.rajasthan.gov.in/

Q. राशन कार्ड में नाम जुडवाने, हटवाने हेतु शपथ पत्र  कोनसा लगता है?

ANS राशन कार्ड में नाम जुडवाने, हटवाने हेतु शपथ पत्र का लिंक इस आर्टिकल में दिया गया है |

Leave a Comment