RTE Income Certificate Kaise Banaye 2025-26 | आरटीई आय प्रमाण पत्र फॉर्म

RTE Income Certificate Form : दोस्तों अभी सरकार ने rte admission के फॉर्म शुरू कर दिए है इसके लिए RTE Income Certificate 2025-26  बनाना बहुत आवश्यक है इस लेख में हम आपको बताएँगे की आरटीई आय प्रमाण पत्र फॉर्म कैसे डाउनलोड करना है और कैसे आय प्रमाण पत्र बनाया जाता है बिना आरटीई आय प्रमाण पत्र के आप rte online admission फॉर्म नही भर सकते है इसलिए जो माता- पिता अपने बच्चे का rte में आवेदन करना चाहते है वो जल्द ही अपना आय घोषणा पत्र बनवा ले जिस बच्चे का rte school में चयन हो जाता है उनके बच्चे को सरकार की तरफ से फ्री में प्रवेश हो जाता है क्यों की फीस का भुगतान सरकार की तरफ से किया जाता है |

RTE Income Certificate

आरटीई आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

आरटीई आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची

ये भी पढ़े –

RTE Income Certificate 2025-26 Kaise Banaye

RTE Income Certificate Form 2025-26 बनाने के लिए सबसे पहले आरटीआई प्रमाण पत्र फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करना होगा फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उस फॉर्म  को दस्तावेजों के सही-सही फॉर्म को भरना है फिर उस फॉर्म के साथ में ऊपर बताये गए दस्तावेज साथ में लगाने है फिर उस फॉर्म पर किन्ही दो उत्तरदाई सरकारी गवाहों से सत्यापित करवाना है उसके बाद उस फॉर्म भर संबंधित तहसील से नोटरी करवानी है उसके बाद संबंधित तहसील से आपको आय प्रमाण पत्र बनाकर दे दिया जाता है उसके बाद आप आरटीई ऐडमिशन फॉर्म भर सकते हैं आरटीई आय प्रमाण पत्र फार्म डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है वहा से आप डाउनलोड कर सकते है|

RTE Income Certificate Form Pdf 2025

आरटीई स्कूल में आवेदन करने के लिए आपको ऊपर बताए गए दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी आरटीई में आवेदन करने के लिए आपको rte aay parman patra की भी आवश्यकता पड़ेगी इसलिए ऊपर बताए गए दस्तावेजों के अलावा आरटीई इनकम सर्टिफिकेट भी तैयार रखें तब ही आपका आरटीई स्कूल में आवेदन हो पाएगा आरटीई स्कूल में प्रवेश होने के बाद आपके बच्चों की फीस का भुगतान सरकार की तरफ से किया जाएगा आरटीई में प्रवेश नर्सरी कक्षा से आठवीं कक्षा प्रवेश ले सकते हैं|

ये भी पढ़े – 

RTE Income Certificate Form pdf Download

आरटीई स्कूल में प्रवेश के लिए आय प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का लिंक निचे दिया गया है वहां से इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं आय प्रमाण पत्र एक पेज और एक 4 पेज वाला आता है आपको एक पेज का आय प्रमाण पत्र डाउनलोड करना है|

RTE Income Certificate Form 2025-26DOWNLOAD
RTE Admission Form Pdf 2025DOWNLOAD
RTE Official website LinkCLICK HERE

निष्कर्ष – RTE Income Certificate Form pdf

दोस्तों आरटीई स्कूल में प्रवेश लेने के लिए आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है आय प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करना है और कहां से आवेदन करना है उसकी पूरी प्रक्रिया इसलिए में बताई गई है आरटीई आय प्रमाण पत्र डाउनलोड करने में कोई भी समस्या आती है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं धन्यवाद

FAQ – RTE Income Certificate Kaise Banaye 2025-26

Q. How To download RTE Income Certificate Form Pdf 2025-26

ANS – RTE आय प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का लिंक इस लेख में दिया गया है आप वहा से इसे डाउनलोड कर सकते है|

Q. RTE आय प्रमाण पत्र मे क्या क्या दस्तावेज चाइये?

ANS –

आरटीई आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची

  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • एक पासपोर्ट फोटो
  • आय प्रमाण पत्र फार्म pdf

ये भी पढ़े –

1 thought on “RTE Income Certificate Kaise Banaye 2025-26 | आरटीई आय प्रमाण पत्र फॉर्म”

  1. RTE हेतु आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए सक्षम अधिकारी कौन होता है।

    Reply

Leave a Comment