Emitra Id कैसे ले? | Emitra Training Course pdf Download

Emitra Training Course 2023 : दोस्तों Emitra Training Course के अंतर्गत आपको emitra id कैसे ली जाती है, emitra portal पर कैसे काम करना है, emitra का काम करने के लिए और किन-किन चीजो की आवश्यकता होती है, emitra registration कैसे होता और उसमे कितना खर्चा आता है इसकी पूरी जानकारी इस Emitra Training Course में दी जाएंगी दोस्तों ईमित्र पोर्टल सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है ईमित्र पोर्टल के माध्यम से सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली सरकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाना और राजस्थान सरकार ने इसी उद्देश्य से ई मित्र पोर्टल शुरू किया गया ईमित्र किओस्क द्वारा ईमित्र पोर्टल पर सभी सर्विस को आमजन तक पहुंचाने का कार्य करता है इसलिए जो भी ईमित्र किओस्क ई मित्र आईडी लेता है तो उसे सबसे पहले ई मित्र ट्रेनिंग कोर्स का ज्ञान होना आवश्यक तो दोस्तों इस लेख में ईमित्र से संबंधित पूरी जानकारी दी जाएगी |

emitra training course

Emitra Training Course pdf Download

ई मित्र ट्रेनिंग कोर्स में हम आपको ई मित्र से संबंधित सारे पीडीएफ फॉर्म नीचे दे रहे हैं वहां से आप डाउनलोड करके सभी आम नागरिक को सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सरकारी योजनाओं को उन तक पहुंचा सकते हैं दोस्तों जो भी ईमित्र आईडी लेता है तो उनको e-mitra ट्रेनिंग कोर्स का पूरा ज्ञान होना आवश्यक है तभी वह आमजन को आसानी से ईमित्र पोर्टल पर शुरू की गई सरकारी योजनाओं की जानकारी और सरकारी योजनाओं से संबंधित फार्म भर सकता है e-mitra ट्रेनिंग कोर्स लेने के लिए आप इस लेख को पूरा पढ़ें इस लेख में ईमित्र से संबंधित सभी फॉर्म और ई मित्र पोर्टल को कैसे यूज करना है उसकी पूरी जानकारी दी गई क्योंकि जब आपको emitra training course pdf की पूरी जानकारी होगी तब ही आप ई मित्र पर सही से काम कर सकेंगे नीति मित्र से संबंधित e-mitra ट्रेनिंग कोर्स की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करके आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा सकते हैं|

ये भी पढ़े –

Emitra Training Course Portal 2023

दोस्तों ईमित्र पर शुरू की गई सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए ईमित्र किओस्क को सबसे पहले emitra offline form डाउनलोड करना होता है आप जिस भी सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते हैं उससे संबंधित फॉर्म डाउनलोड करना होता है और उसके बाद उस फॉर्म को भरकर और उससे संबंधित दस्तावेज साथ में लगाकर ईमित्र पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होता है तो दोस्तों नीचे ई मित्र ट्रेनिंग कोर्स से संबंधित सभी ईमित्र फॉर्म का लिंक नीचे दिया जा रहा है वहां से आप डाउनलोड करके सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचा सकते हैं जैसे राशन कार्ड, जन आधार कार्ड, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, खाद्य सुरक्षा में आवेदन, इन सभी योजना में आवेदन कर सकते हैं|

Emitra Id कैसे ले?

ईमित्र सेंटर खोलने के लिए आपको सबसे पहले अपने एरिया के जो एलएसपी है उनसे कांटेक्ट करना LSP द्वारा आपके आवेदन को ऑनलाइन किया जाएगा ई मित्र आईडी लेने के लिए आपको अपने जरूरी दस्तावेज तैयार करने होंगे जैसे आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, राशन कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो, दसवीं की अंक तालिका यह सभी दस्तावेज आपको अपने संबंधित LSP को देने हैं एलएसपी द्वारा आपके आवेदन को सूचना प्रौद्योगिकी संचार विभाग भेज दिया जाएगा जैसे ही आपका आवेदन हो जाता है आवेदन अप्रूव होते होते ही आपकी ईमित्र आईडी एक्टिव हो जाती है उसके बाद आप अपना ईमित्र सेंटर खोल सकते हैं |

Emitra Training Course Mobile App

दोस्तों e-mitra पोर्टल पर काम करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग ने Emitra Training Course App जो कि प्ले स्टोर पर मौजूद हैं वहां से आप डाउनलोड करके e-mitra ट्रेनिंग कोर्स से संबंधित पूरी जानकारी ले सकते हैं ई मित्र ट्रेनिंग कोर्स मोबाइल ऐप में ईमित्र पर काम आने वाली सभी सर्विस ओं के बारे में बताया गया है वहां से भी आप आसानी से e-mitra ट्रेनिंग ले सकते हैं e-mitra ट्रेनिंग कोर्स ऐप डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है वहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं

Emitra Training Course

  • Emitra Training Course App download 
  • E-mitra ट्रेनिंग कोर्स मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर को ओपन करना है
  • प्ले स्टोर पर ईमित्र लिखकर सर्च करेंगे तो आपके सामने इस तरह का ऐप आ जाएगा इसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं नीचे दिए गए लिंक से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं|

ये भी पढ़े –

Important Portal for Emitra Training Course

Rajasthan Single Sign On (SSO Portal)https://sso.rajasthan.gov.in/signin
Emitra Portal Rajasthanhttp://emitra.rajasthan.gov.in
Emitra Offline Form Download PDF 2022
Emitra Training Course Page 2022https://emitratrainingcourse.blogspot.com/
Jan Aadhar Card Portalhttps://janapp.rajasthan.gov.in/
Pension Service Portal For Emitra Rajasthan (SSP.RAJASTHAN.GOV.IN)https://rajssp.raj.nic.in/
JanKalyan Portal Rajasthanhttps://jankalyan.rajasthan.gov.in/
RTE Portalhttp://rajpsp.nic.in/
Shala Darpan Portal For Govt. Schoolhttps://rajshaladarpan.nic.in/
Ration Card Portal Rajasthanhttps://food.raj.nic.in/

Emitra Training Course में उपयोग में आने वाली सेवा

Emitra Training Course Offline Form

दोस्तों ईमित्र पर उपयोग में आने वाले सभी फॉर्म का लिंक नीचे दिया गया है वहां से डाउनलोड कर आमजन तक ई मित्र सेवा का लाभ पहुंचा सकते हैं

S.N.EMITRA FORM PDF
1New Bonafied Form 2021 (मूल निवास प्रमाण पत्र फॉर्म राजस्थान के लिए)
2New Caste Certificate for SC ST for Central 2021 (अनुसूचित जाती व अनुसूचित जनजाती प्रमाण पत्र)
3New  SBC/ OBC Caste Certificate Form Center/State (अन्य पिछड़ी जाती प्रमाण पत्र )
4Application Form for Cast Certificate General (सामान्य वर्ग जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र)
5बेरोजगारी भत्ता आवेदन फॉर्म (इनकम I , इनकम K , शपथ पत्र , Annexure-1)
6Application form for EWS certificate State (आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आवेदन पत्र)
7Application form for EWS certificate Center (आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र)
8Police Verification Form (पुलिस सत्यापन आवेदन फॉर्म)
9जन्म प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म ( जन्म के एक वर्ष बाद बनाने के लिए) Birth Form

Leave a Comment